रामनवमी 2024 कब है? क्यों मनाई जाती है? रामनवमी पर बनाए मिट्टी से राम जी की मूर्ति

रामनवमी कब है-

चैत्र रामनवमी 2024 अप्रैल माह में है लेकिन लोगों के बीच असमंजस बना है कि 16 अप्रैल को है या 17 अप्रैल को तो मैं आपको बता दूं कि रामनवमी तिथि 2024 की शुरुआत 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार दोपहर 1:30 पर होगी वहीं इसका समापन अगले दिन 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार दोपहर 3:24 पर होगा इस तरह हम लोग रामनवमी को 17 अप्रैल 2024 को ही मनाएंगे

रामनवमी क्यों मनाई जाती है-

हिंदू धर्म के ग्रंथो के अनुसार प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्म इसी दिन हुआ था चैत्र शुक्ल की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ था इनकी माता का नाम कौशल्या और पिता का नाम राजा दशरथ था उसी के उपलक्ष में संपूर्ण भारत में बड़े धूमधाम से रामनवमी मनाई जाती है

दोस्तों अब हम लोग मिट्टी से मूर्ति बनाने की प्रक्रिया को समझेंगे जिसमें नीचे दिए गए निम्नलिखित विषयों पर चर्चा करेंगे

  1. मूर्ति कैसे बनाएं
  2. मूर्ति बनाने के लिए मैं मिट्टी कहां से लता हूं
  3. मूर्ति बनाने के लिए कौन सी मिट्टी का उपयोग करें
  4. मूर्ति बनाने के लिए मै किस मिट्टी का उपयोग करता हूं
  5. मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी को कैसे तैयार करें
  6. मूर्ति बनाने के लिए कौन-कौन सा उपकरण (टूल्स) का उपयोग करें
  7. मूर्ति बनाने वाले उपकरण कहां से खरीदें
  8. राम जी की मूर्ति के लिए चेहरा कैसे बनाएं
  9. राम जी की मूर्ति कितने इंच की है
  10. राम जी की मूर्ति बनाने में कितना दिन लगेगा
  11. मूर्ति सूखने के बाद क्यों फटती है
  12. मूर्ति को कलर करने के लिए कौन से ब्रश का उपयोग करें
  13. कौन से कलर का उपयोग करें
  14. मूर्ति के सजावट के लिए सामान कहां से खरीदें
  15. वीडियो रिलेटेड अन्य जानकारी
  16. मेरे बारे में जानकारी

1.मूर्ति कैसे बनाएं

अगर आप भी चाहते हैं कि रामनवमी पर प्रभु श्री रामचंद्र जी की मूर्ति बनाएं तो इसके लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल आनंद आर्ट एंड क्राफ्ट स्टूडियो पर जाकर रामनवमी की प्लेलिस्ट में देख सकते हैं जिस पर काफी डिटेल्स में बताया गया है की खुद से घर पर मिट्टी से मूर्ति कैसे बनाएं जिसका लिंक नीचे है वीडियो को देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें or link-https://youtu.be/Xk1h_E4LZY8

2.मूर्ति बनाने के लिए मैं मिट्टी कहां से लता हूं-

मूर्ति बनाने के लिए सबसे बड़ी समस्या मिट्टी को लेकर होती है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि मेरे यहां जो मिट्टी पाई जाती है मैं उसी का इस्तेमाल करता हूं

3.मूर्ति बनाने के लिए कौन सी मिट्टी का उपयोग करें –

दोस्तों मेरे यहां जो मिट्टी पाई जाती है इसको काली मिट्टी बोला जाता है आप चाहो तो आपके यहां जो मिट्टी उपलब्ध हो आप उसी से कोशिश कर सकते हो अगर आपके यहां मिट्टी नहीं मिलती है तो मैं आपको ऑनलाइन मिट्टी खरीदने का लिंक दे दूंगा आप वहां से खरीद सकते हो

4.मूर्ति बनाने के लिए मै किस मिट्टी का उपयोग करते हैं

मैं काली मिट्टी का उपयोग करता हूं

5.मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी को कैसे तैयार करें

दोस्तों मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी को अच्छे से तैयार करना बहूत ही जरूरी होता है मिट्टी जितना अच्छे से तैयार होगा मूर्ति उतनी ही सॉफ्ट बनेगी इसका वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल आनंद आर्ट एंड क्राफ्ट स्टूडियो पर है आप प्ले लिस्ट में जाकर देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे है https://youtu.be/-J5MY7_oPWs

6.मूर्ति बनाने के लिए कौन-कौन सा उपकरण (टूल्स) का उपयोग करें

मूर्ति बनाने के लिए टूल्स बहुत जरूरी होता है टूल्स की सहायता से बहुत ही आसानी तरीके से हम मूर्ति को बना लेते हैं मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर घर पर टूल्स बनाना भी सिखाया है जिसका वीडियो नीचे है और साथ ही मैं जो जो भी टूल्स खरीदा हूं उसका भी लिंक नीचे दे दूंगा आप चाहे तो खरीद सकते हैं

7.मूर्ति बनाने वाले उपकरण कहां से खरीदें

Link-https://youhttps://www.amazon.in/shop/anandartandcraftstudio

8.मूर्ति के लिए चेहरा कैसे बनाएं

राम जी की मूर्ति के लिए चेहरा बनाने का भी वीडियो मेरे चैनल पर उपलब्ध है जिसमें मैं बहुत बारीकी से चेहरा बनाना सिखाया हूं साथ ही Mold बनाना भी सिखाया हूं जो कि आप एक मोल्ड बनाकर कई सारी मूर्तियो की चेहरा बहुत ही आसानी से बना सकते हैं जिसका वीडियो नीचे दिया गया है https://youtu.be/Cih3BcgXxVs?si=sHSa3Q_FuswVtpOm

9.राम जी की मूर्ति कितने इंच की है

यह जो मैंने राम जी की मूर्ति बनाई है यह 6 से 7 इंच की है

10.राम जी की मूर्ति बनाने में कितना दिन लगेगा

मूर्ति को बनाने में लगने वाले समय आपके काम करने के ऊपर निर्भर करता है आप चाहे तो दो से तीन दिन में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके मूर्ति को बना सकते हैं साथ ही वातावरण पर भी निर्भर करता है क्योंकि मूर्ति को सूखने में समय लगता है और सही से धूप हुआ है तो मूर्ति बहुत ही जल्दी सूख जाती है जिसके बाद कलर करना होता है

11.मूर्ति सूखने के बाद क्यों फटती है

मूर्ति सूखने के बाद फटती क्यों है यह समस्या सभी लोगों के साथ होती है तो मैं आप लोगों को बता दूं की मिट्टी की प्रकृति है की सूखने के बाद वह सिकुड़ जाती है सिकुड़ने की वजह से हमें दरार दिखाई पड़ती है तो अब घबराएं नहीं जहां भी दरार हो सभी जगह ब्रश को पानी में भीगा कर वहां पर लगाए और मिट्टी को दरार में लगा दे फिर सूती कपड़ा देकर ऊपर से ब्रश से गीली मिट्टी लेकर मिला दे https://youtu.be/8zO2f66BUbA?si=QtKj9HwP63eQzrxt

12. मूर्ति को कलर करने के लिए कौन से ब्रश का उपयोग करें

मूर्ति को कलर करने के लिए मैं जो भी ब्रश का उपयोग करता हूं उनका लिंक नीचे है आप चाहे तो खरीद सकते हैं https://www.amazon.in/shop/anandartandcraftstudio

13. मूर्ति के लिए कौन से कलर का उपयोग करें

मूर्ति के लिए मैं जो भी कलर का उपयोग करता हूं सभी कलर नीचे दिए गए हैं आप चाहे तो खरीद सकते हैं https://www.amazon.in/shop/anandartandcraftstudio

14.मूर्ति के सजावट के लिए सामान कहां से खरीदें

मूर्ति के सजावट के लिए मैं जो भी चीजों को उपयोग करता हूं वह सभी नीचे दिए गए हैं https://www.amazon.in/shop/anandartandcraftstudio

15.अगर आप एक Youtuber हैं और मूर्ति बनाते समय वीडियो को रिकॉर्डिंग भी करना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न जानकारियां इस प्रकार है

शूटिंग के लिए कुछ जरूरी समान –https://www.amazon.in/shop/anandartandcraftstudio

टर्न टेबल

ट्राइपॉड

शूटिंग मोबाइल से करें या फोन से

शूटिंग के बाद एडिटिंग कैसे करें

वीडियो रिलेटेड अन्य जानकारी

दोस्तों और भी मूर्ति बनाने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल आनंद आर्ट एंड क्राफ्ट्स स्टूडियो को फॉलो कर सकते हैं जिसकी प्लेलिस्ट में बहुत सारी मूर्तियो की वीडियो पड़ी हुई है और रामनवमी का भी एक प्लेलिस्ट है जिसमें और भी तरीके से राम जी को बनाया बताया गया है उसको भी देख सकते हैं साथ ही राम लाला और राम मंदिर का भी प्लेलिस्ट बना हुआ है

16.मेरे बारे में जानकारी

मेरा नाम आनंद कुमार सिंह है और मैं बिहार राज्य के सारण जिला के छोटे से गांव Naraon का रहने वाला हूं मेरे यूट्यूब चैनल का नाम आनंद आर्ट एंड क्राफ्ट स्टूडियो है जिस पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और जितने भी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर,व्हाट्सएप,टेलीग्राम पे भी मेरा चैनल का आईडी एक ही है जो की आनंद आर्ट एंड क्राफ्ट स्टूडियो है तो आप लोग जाकर फॉलो कर लीजिए

इसके अलावा आपको और भी कोई समस्या है तो आप कमेंट में लिख सकते हैं मैं उसका जवाब देने की कोशिश करूंगा |


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *